कीव, 19 फरवरी । यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ‘गलत सूचनाओं के बीच’ में रहते हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया था कि जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग सिर्फ 4 फीसदी है।
जेलेंस्की ने कीव में कहा, “दुर्भाग्य से, राष्ट्रपति ट्रंप, जिनका हम अमेरिकी लोगों के नेता के रूप में बहुत सम्मान करते हैं, गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं।”
स्थानीय मीडिया ने भी जेलेंस्की की लोकप्रियता को उजागर करने के लिए 4 से 9 फरवरी के बीच किए गए एक सर्वेक्षण को उजागर किया।
कीव इंडिपेंडेंट ने बुधवार को बताया, “कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियोलॉजी (केआईआईएस) की ओर से 19 फरवरी को प्रकाशित एक सर्वे के अनुसार, फरवरी तक लगभग 57 प्रतिशत यूक्रेनियन राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर भरोसा करते हैं, जो दिसंबर से पांच प्रतिशत अंकों की वृद्धि को दर्शाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक नवीनतम सर्वेक्षण से पता चलता है कि जेलेंस्की को यूक्रेनी लोगों के बहुमत का समर्थन जारी है, यहां तक कि 2024 में लोकप्रियता में लगातार गिरावट के बाद विश्वास में मामूली वृद्धि भी देखी गई।
दरअसल कीव और वाशिंगटन के बीच दूरियां लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह है कि ट्रंप लगातार रूस समर्थक रुख अपना रहे हैं। उन्होंने मंगलावर को रूस के साथ युद्ध शुरू करने के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया और कहा कि कीव पहले ‘समझौता कर सकता था।’
ट्रंप का यह बयान मंगलवार को रियाद में युद्ध को समाप्त करने के लिए हुई अमेरिका-रूस वार्ता के बाद आया। इसमें कीव को शामिल नहीं किया गया था जिसकी यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने निंदा भी की। उन्होंने कहा कि यह ‘हैरानी’ की बात है कि उनके देश को रूस के साथ जंग खत्म करने के लिए होने वाली वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया।
इससे पहले रियाद में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिकी-रूस वार्ता में शामिल पक्षों ने यूक्रेन में शांति स्थापित करने, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम बनाने पर सहमति जताई है।
अमेरिका और रूसी प्रतिनिधिमंडल की मंगलवार को रियाद में करीब चार घंटे से अधिक समय तक चली। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी इस दौरान मौजूद रहे।
हालांकि कीव-वाशिंगटन तनाव के बीच यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग बुधवार को कीव पहुंचे। वह जेलेंस्की से मिलने वाले हैं।
केलॉग ने अपनी यात्रा को ‘अच्छी संभावित बातचीत का मौका’ बताया। उन्होंने कहा, “मेरे मिशन का एक हिस्सा सुनना भी है।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी के महत्व को पहचानता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग की यमुना आरती, फिर हुई कैबिनेट की पहली बैठक
यूपी बजट: योगी सरकार यूपी में स्थापित करेगी ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी’
दिल्ली : सीएम रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ