मुंबई: पाश्र्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे ध्रुव का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। पेशे से रेस्त्रां के मालिक ध्रुव को हल्की खांसी और सर्दी जैसा लक्षण थे और वह अभी होम क्वारंटाइन में है।
अभिजीत ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “ध्रुव विदेश यात्रा करने की योजना बना रहा था और चूंकि यात्रा करने से पहले कोरोनोवायरस का परीक्षण करने का नियम है, इसलिए वह स्वैच्छिक परीक्षण के लिए गया था। उसमें कोई लक्षण नहीं है। उसे बस थोड़ी सी सर्दी और खांसी है। उसने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सभी सावधानियां बरत रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है।”
वहीं वर्तमान में कोलकाता में रह रहे गायक का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। वह शहर में फिलहाल एक आगामी परियोजना के लिए शूटिंग कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले सीजेआई, कानून मंत्रालय को भेजा गया नाम
वक्फ परिषद के गठन में हिंदू सदस्यों की भूमिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा, गुरुवार को फिर सुनवाई
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह