गांधीनगर: गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि उन्हें राज्य में सत्ता में बने रहने का पूर्ण विश्वास है।
सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के एक घंटे से भी कम समय में भाजपा के उम्मीदवार 182 में से 82 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 52 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं को बताया, “हम गुजरात में सरकार बनाने जा रहे हैं। लोगों ने विकास के मुद्दों पर हमें वोट दिया है।”
नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह गुजरात का पहला विधानसभा चुनाव है।
गुजरात में दो चरणों के तहत नौ और 14 दिसंबर को चुनाव हुए थे।
राज्य में 1995 से भाजपा की सरकार है।
–आईएएनएस
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय