इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुजरात में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले एक भारतीय गद्दार/ एजेंट को गिरफ्तार किया है।
डॉकयार्ड सुपरवाइजर-
रज्जाक भाई कुम्भार नामक यह गद्दार गुजरात में मुंद्रा डॉकयार्ड पर सुपरवाइजर के रुप में कार्यरत हैं। रज्जाक कुम्भार पश्चिम कच्छ जिले में कुम्भार गांव का निवासी हैं।
इस साल जनवरी में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले चंदौली जिला निवासी मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया था।
आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं दी –
इस मामले की जांच बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गई। एनआईए को तफ्तीश के दौरान पता चला कि राशिद के पाकिस्तान की सेना/आईएसआई से जुड़े लोगों से संपर्क हैं राशिद दो बार पाकिस्तान गया था। राशिद ने भारत के संवेदनशील/ रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के फोटो और सेना की गतिविधियों आदि के बारे में सूचनाएं आईएसआई को दी थी।
रकम मुहैया कराई-
एनआईए को तफ्तीश के दौरान पता चला चला आईएसआई एजेंट रज्जाक भाई कुम्भार ने पेटीएम से पांच हजार रुपए रिजवान को भेजे थे। रिजवान ने वह पैसा राशिद को दिया था। रज्जाक ने आईएसआई के कहने पर यह रकम भेजी थी। आईएसआई ने सूचनाएंं देने के एवज में राशिद को यह पैसे भेजे थे।
एनआईए ने रज्जाक के घर से दस्तावेज भी जब्त किए है।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन