ओम कुमार, नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से जुड़े यौन शोषण केस में 25 अगस्त को फैसला आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है। फतेहाबाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू हिसार और सिरसा में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं।
डीजीपी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में सीबीआई की एक अदालत द्वारा 25 अगस्त को फैसला देने से पहले राज्य में कानून और व्यवस्था के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अलर्ट पर और किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तैयार है।
केंद्र ने भी अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां मुहैया कराई है। विशेष ध्यान सिरसा, फतेहाबाद और पंचकुला जिलों पर है, जहां अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए पड़ोसी राज्यों पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा हैं क्योंकि कई अन्य राज्यों में डेरा के अनुयायी हैं।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन