गुरुग्राम| गुरुग्राम के दो लोगों की उस समय मौत हो गई, जब उनकी स्कूटी को एक तेज रफ्तार कार ने कथित रूप से टक्कर मार दी। ये जानकारी पुलिस ने दी।
ये हादसा अतुल कटारिया चौक पर हुआ जब पीड़ित 45 वर्षीय संजीव और 46 वर्षीय केवल कुमार शुक्रवार शाम घर लौट रहे थे। कार चालक उत्तराखंड निवासी अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ितों को सेक्टर-10 के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सब-इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने आईएएनएस को बताया, “घटना के समय आरोपी कार चालक नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।”
आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर-14 थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन