गुरुग्राम| गुरुग्राम के दो लोगों की उस समय मौत हो गई, जब उनकी स्कूटी को एक तेज रफ्तार कार ने कथित रूप से टक्कर मार दी। ये जानकारी पुलिस ने दी।
ये हादसा अतुल कटारिया चौक पर हुआ जब पीड़ित 45 वर्षीय संजीव और 46 वर्षीय केवल कुमार शुक्रवार शाम घर लौट रहे थे। कार चालक उत्तराखंड निवासी अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ितों को सेक्टर-10 के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सब-इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने आईएएनएस को बताया, “घटना के समय आरोपी कार चालक नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।”
आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर-14 थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल