गुवाहाटी : असम की राजधानी गुवाहाटी में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार रात लगभग 8.30 बजे की है, जब दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावरों ने कैलाश नगर स्थित अपनी दुकान बंदकर घर लौट रहे हेमंत चौसरिया की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली बिल्कुल पास से मारी गई।
पीड़ित को दिसपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, “हमने घटनास्थल से 9 एमएम की पिस्टल के खाली कारतूस बरामद किए हैं। हमें घटनास्थल से एक लाख रुपये की नकदी से भरा बैग भी मिला है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
1984 सिख विरोधी दंगा मामला, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सुनाई जा सकती है सजा आज
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना