गुवाहाटी : असम की राजधानी गुवाहाटी में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार रात लगभग 8.30 बजे की है, जब दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावरों ने कैलाश नगर स्थित अपनी दुकान बंदकर घर लौट रहे हेमंत चौसरिया की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली बिल्कुल पास से मारी गई।
पीड़ित को दिसपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, “हमने घटनास्थल से 9 एमएम की पिस्टल के खाली कारतूस बरामद किए हैं। हमें घटनास्थल से एक लाख रुपये की नकदी से भरा बैग भी मिला है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार