नई दिल्ली| किसान आंदोलन के बीच एक बार फिर राजधानी पहुंचकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की। गृह मंत्रालय में सायं चली बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन का जल्द से जल्द हल निकलने की उम्मीद जताई है। खट्टर ने कहा है कि सरकार से बातचीत के जरिए ही किसानों के मुद्दों का हल निकलेगा। दोनों पक्षों के सकारात्मक रुख की वजह से ही लगातार वार्ता चल रही है।
खट्टर ने कहा कि किसानों को तीनों कानूनों का सही मतलब समझाने के लिए हरियाणा में कई स्थानों पर किसान पंचायतों का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा, “करनाल किसान पंचायत की तरह दूसरे स्थानों पर किसानों को एकत्र कर उन्हें केंद्र सरकार के तीनों कानूनों के बारे में सही जानकारी देकर गलतफहमी दूर की जाएगी। सकारात्मक माहौल में बातचीत के कारण ही हर बार अगली तारीख तय हो रही है।”
बता दें कि पिछले 26 नवंबर से केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों व कई अन्य मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों का दिल्ली में आंदोलन चल रहा है। इससे पूर्व भी खट्टर इस मसले पर गृहमंत्री से भेंट कर चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल