मुंबई| लोकप्रिय अमेरिकी टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के चरित्र जॉन स्नो की बड़ी प्रशंसक अभिनेत्री कटरीना कैफ का कहना है कि वह इस शो का हिस्सा बनना पसंद करेंगी।
कटरीना (34) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट की तस्वीर साझा की, जिसमें वह जनजातीय-प्रेरित स्विमवेयर पहने और पैरों में चांदी के पाजेब पहने हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने इस टीवी श्रंखला का हिस्सा बनने की बात कही।
https://www.instagram.com/p/BYGGnY3AKzQ/
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “क्या मैं ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम कर सकती हूं..प्लीज..मुझे जॉन स्नो बेहद पसंद हैं। कृपया शो में मुझे ले लीजिए।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप