नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एल.वाई. ने सोमवार को कंटेनमेंट जोन मामूरा में जाकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हॉटस्पॉट जोन के अंतर्गत नागरिकों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुरक्षित ढंग से उपलब्ध कराई जाएं, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। डीएम सुहास एल.वाई. ने कहा, अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सुविधाएं उपलब्ध कराते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, सेनिटाइजेशन हो, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कोई व्यक्ति बाहर से यहां न आ पाए।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ममूरा में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, और इलाके के प्रवासियों को भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हॉटस्पॉट में इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाए, और स्थानीय नागरिकों को सरलता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उल्लेखनीय है कि जिले में कंटेंटमेंट जोन की संख्या फिलहाल 49 है, और इसे दो श्रेणियों में बांटा गया है। जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 224 हो गई है।
— आईएएनएस
और भी हैं
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’