मुंबई: फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के आखिरी गाने की शूटिंग ग्रीस में शुरू हो चुकी है। निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया, “ग्रीस में ठंडी सुबह.. ‘टाइगर जिंदा है’ के आखिरी गाने की तैयारी शुरू।”
जफर ने शांत वातावरण का एक वीडियो साझा किया, लेकिन उन्हों ने शूटिंग के सटीक स्थान को नहीं दिखया।
ग्रीस, अपने सुरम्य स्थानों के कारण, बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक प्रेमपूर्ण स्थान रहा है। चाहे वह सेंटोरिनी में प्राचीन सफेद निर्माण हो, एथेंस या मैकोनोस विंडमिल्स। कई गीतों को वहां शूट किया गया है।
‘तौबा तुम्हारे ये इशारे’, ‘सुनो ना सुनो ना’, ‘मेहरबान’ और ‘किस्से हम लिखेंगे’ जैसे गाने यहीं शूट किए गए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया