मुजफ्फरपुर (बिहार)| बिहार के सेानपुर-छपरा रेलखंड के दिघवारा और सोनपुर स्टेशन के बीच ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हथियारबंद डकैतों ने 10 से अधिक यात्रियों से लूटपाट की और विरोध करने पर एक यात्री को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात अज्ञात हथियरबंद लुटेरे दिघवारा और सोनपुर स्टेशन के बीच ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी शिवम यादव को गोली मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
घायल यात्री को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डकैतों की संख्या 10 से 12 बताई जा रही है, जो हाथों में धारदार हथियार और देसी कट्टा लेकर ट्रेन में सवार हुए थे। इसके बाद चलती ट्रेन में बदमाशों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया।
सोनपुर रेल थाना के प्रभारी जय सिंह ने गुरुवार को बताया कि घटना की पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत तमाम नेताओं ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में फहराया झंडा
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत का ट्रायल रन सफल, दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से होकर गुजरी ट्रेन
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव