नई दिल्ली | केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को घोषणा की कि लगभग दो महीने के निलंबन के बाद घरेलू विमान सेवा 25 मई से फिर से शुरू होगा।
मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “देश में सोमवार, 25 मई से चरणबद्ध तरीके से विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी।”
उन्होंने ट्वीट में कहा कि हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है।
पुरी ने कहा कि एहतियात के तौर पर यात्रियों को व्यक्तिगत तौर पर मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किए जा रहे हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी बंद के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें बंद हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव