नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है।की यूपी में जिस योगी सरकार ने दावा ठोका था । की यूपी में अपराधी या तो यूपी से चले जाए नहीं तो उनका एंकाउनेटर कर दिया जाएगा।लेकिन आज खुद अपराधी यूपी में इतने बेखौफ हो गए है कि वो विकास दुबे के रूप में खुद यूपी की पुलिस को ही मार रहे है।
जब यूपी में योगी सरकार के दावों के बाद पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो भला जनता क्या क्या होगी।अब योगी सरकार अपनी झेप मिटाने के आतंकवादी विकास दुबे के मकान पर भले ही बुलडोजर चलवा रही हो।लेकिन इससे उसकी कमजोर कानून व्यवस्था छुपने वाली नहीं है।इसलिए हमारी पार्टी की मांग है कि विकास दुबे को पकड़ कर उसे सख्त सजा दी जाए। साथ ही कानपुर मुड़भेर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 1 करोड़ और परिवार के एक सदस्य को नोकरी यूपी सरकार दे।
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार