चंडीगढ़ | चंडीगढ़ के एडवाइजर मनोज पारिदा ने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने लोगों की विदेश यात्रा का इतिहास जानने और उनमें किसी तरह के लक्षण का पता करने के लिए 2.19 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की और एक सप्ताह के भीतर पूरी आबादी की स्क्रीनिंग कर ली जाएगी।
पारिदा ने कहा कि अबतक शहर के छठे हिस्से को कवर कर लिया गया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, “हम 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग करने वाला देश का पहला केंद्र शासित राज्य या राज्य बनने जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “चूंकि यह एक छोटा सा शहर है और सीमित आबादी है, तथा हमारे पास योग्य और पर्याप्त स्टाफ, कर्मचारी, वाहन, डॉक्टर और सुविधाएं हैं, इसलिए हम यह कर रहे हैं। यह देश की पहली उपलब्धि होगी।”
पारिरदा ने कहा, “इससे कोरोना पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।”
चंडीगढ़ की लगभग 12 लाख आबादी है।
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनोर ने निर्देश दिया है कि शहर के बाहरी हिस्सों और कॉलोनियों को प्राथमिकता के आधार पर स्क्रीन किया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन