नई दिल्ली: हिंदूवादी नेता श्री राजू चंदेल ने शहीद स्मारक पर आज कारगिल में शहीद हुए भारतीय फौजियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहां की 26 जुलाई 1999 में कायर गद्दार पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमाओं पर जबरन कब्जा किया हुआ था जिसको भारत के जांबाज फौजियों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए कायर पाकिस्तानी फौजियों को मार भगाया था
श्री चंदेल ने कहा कि आज का भारत विश्व में चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में उभरा है आज अगर चीन में पाकिस्तान एक साथ भारत से युद्ध करने की सोचते हैं तो उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी आज हमारे डीआरडीओ इसरो अन्य रक्षा अनुसंधान और द्वारा भयंकर से भयंकर खतरनाक मिसाइल हथियार बनाकर भारतीय फौजियों को सौंप दिए हैं भारतीय फौजियों का चीन में पाकिस्तान ज्यादा दिनों तक मुकाबला नहीं कर सकते भारतीय तीनों सेना इन दोनों देशों को मिट्टी में मिला देंगे आज का हिंदुस्तान रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है और आप निर्भर भारत जल्द ही अक्साई चीन तथा पीओके को गद्दार का चालबाज पड़ोसियों से मुक्त करा लेगा हमारे देश के जवान फौजी इन देशों को बर्बाद करने में तनिक भी देर नहीं लगाएंगे अगर एक बार देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी तीनों सेनाओं को आदेश दें तो 24 घंटे के अंदर अक्साई चीन तथा पीओके भारत के अंदर होगा
और जल्द ही पूरे देश को खुशी सुनने को मिलेगी कि आने वाली 15 अगस्त को पीओके पर दोबारा भारत का कब्जा होगा
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती