नई दिल्ली| दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार को भीषण आग लगने से कम से कम 80 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े चार बजे मिली।
शुरूआत में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और बाद में छह और भेजी गईं।
संकरी गलियां होने के कारण दमकल कर्मियों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दमकल अधिकारियों की सहायता के लिए वरिष्ठ पुलिस कर्मियों की एक टीम भी मौके पर भेजी गई थी। बचाव अभियान के लिए सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज एम्बुलेंस को भी बुलाया गया था।
दमकल अधिकारी ने कहा कि सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है, वहीं संपत्ति के नुकसान का पता लगाया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आग से कुल नुकसान करोड़ों में हो सकता है, सभी दुकानदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव