पटना| बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत में पेशी हुई। चारा घोटाले के एक अन्य मामले में भी सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को नौ जून को रांची में पेश होने का आदेश दिया है।
सीबीआई अदालत के एक अधिवक्ता ने बताया कि भागलपुर कोषागार से 47 लाख रुपये की फर्जी निकासी के मामले में सीबीआई की अदालत में लालू प्रसाद पेश हुए। इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र सहित कुल 44 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
इस मामले में मंगलवार को कई अन्य आरोपियों की भी पेशी हुई।
वर्ष 1996 में सीबीआई ने 47 लाख के इस फर्जी निकासी के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। सीबीआई ने इसमें 44 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इन आरोपियों में से कुछ की मौत हो चुकी है।
सर्वोच्च न्यायालय ने आठ मई को एक फैसले में लालू प्रसाद पर चारा घोटाले मामले में आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने का निर्देश दिया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन
हरदीप पुरी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में की ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर चर्चा