बीजिंग, 1 अप्रैल। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने सोमवार को नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि चीन प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफ़ा के नेतृत्व वाली नई फिलिस्तीनी सरकार के पदग्रहण की बधाई देता है।
चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था की प्रतिष्ठा संवर्द्धन का समर्थन करने की अपील करता है और फिलिस्तीन के विभिन्न राजनीतिक पक्षों द्वारा सलाह मशविरे से आंतरिक सुलह पूरा करने और नई सरकार के कार्य का समर्थन करता है।
ध्यान रहे फिलिस्तीन की नई सरकार ने 31 मार्च को पदग्रहण की शपथ ले ली। नये प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफ़ा ने इससे पहले कहा था कि नई सरकार की प्राथमिकता गाज़ा में युद्ध विराम करना और मानवीय राहत बढ़ाना है।
वांग वनपिन ने बल दिया कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ युद्ध विराम और आम नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाएगा ताकि वर्तमान तनाव शिथिल करने और फिलिस्तीन सवाल का दो राज्य समाधान करने में योगदान दिया जाए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा