✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

(180724) -- BEIJING, July 24, 2018 (Xinhua) -- Pedestrians walk in rain on a waterlogged road in Chaoyang District in Beijing, capital of China, July 24, 2018. Beijing issued a yellow warning for heavy rain on Tuesday morning. (Xinhua/Ju Huanzong) (yxb)

चीन : बाढ़, भूस्खलन के कारण 86 लोगों की मौत

बीजिंग : चीन में बाढ़, भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण कुल 86 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 2.3 करोड़ प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के प्रवक्ता झांग जियातुआन के हवाले से बताया कि बाढ़ से 54 लाख एकड़ की कृषि भूमि प्रभावित हुई है जबकि 30,000 घर नष्ट हो गए हैं।

कम से कम 13 लोग गायब हैं। जल संसाधन और वित्त मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए 25 करोड़ की धनराशि निश्चित की है।

चीन के बड़े हिस्से, विशेष रूप से दक्षिणी क्षेत्र हर वर्ष गर्मी में भारी बारिश और तूफान से प्रभावित होते हैं, जिसके कारण कई जान-माल का भारी नुकसान होता है।

–आईएएनएस

About Author