लंदन: जुवेंतस क्लब ने चैम्पियंस लीग अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण के मैच में टोटेनहम हॉटस्पर को 2-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के साथ ही टोटेनहम का इस लीग में सफर समाप्त हो गया है।
जुवेंतस और टोटेनहम के बीच खेले गए दोनों चरणों के औसतन परिणाम के तहत जुवेंतस ने 4-3 से जीत हासिल की। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ था।
वेम्ब्ले स्टेडियम में बुधवार रात को खेले गए मैच में टोटेनहम ने अच्छी शुरुआत की। 39वें मिनट में सोन हेयुंग मिन की ओर से किए गए गोल के दम पर क्लब ने 1-0 से बढ़त ली।
जुवेंतस क्लब ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की। 64वें मिनट में सामी खेदीरा की ओर से मिले पास को गोंजालो हिगुएन ने सफल रूप से टोटेनहम के गोल पोस्ट तक पहुंचाया। यहां दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।
इस गोल के दो मिनट बाद ही हिगुएन ने पाउलो डेबाला को पास दिया, जिसमें डेबाला ने कोई चूक नहीं की और जुवेंतस को 2-1 की बढ़त दे दी।
अपने अच्छे डिफेंस से जुवेंतस ने इस बढ़त को मैच के अंत तक कायम रखा और 2-1 से जीत हासिल की।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार