अमित तिवारी, नई दिल्ली। चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हो गए हैं इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला नई दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में। इस बार चोरों ने मुंबई राजधानी की पांच सवारियों को निशाना बनाया। दिल्ली के पत्रकार सैय्यद हामिद अली, उनकी पत्नी और अन्य ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक चोरों ने रतलाम से बड़ौदा के बीच घटना को अंजाम दिया। ए-1 कोच में सफर कर रहे हामिद अली ने कहा, ‘मेरी पत्नी नीचे वाली सीट पर सो रही थी। सुबह 5:40 पर सूरत के नजदीक उन्होंने मुझे जगाकर अपने सिरहाने रखा बैग गुम होने की जानकारी दी। उसमें दो मोबाइल, नकदी और आभूषण समेत कुल 1.93 लाख रुपये का सामान था।
‘ रेलवे बोर्ड की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य सैय्यद हामिद अली ने रेलवे सुप्रीटेंडेंट को घटना से अवगत कराया। वहां उन्हें पता चला कि कुछ अन्य मुसाफिरों ने भी चोरी की शिकायत की है। हामिद अली ने बताया कि उन्होंने सुप्रीटेंडेंट को सुबह 6 बजे जानकारी दी थी लेकिन उनका बयान सुबह 9:30 बजे दर्ज किया गया। उन्होंने स्टाफ और मौके पर पहुंची पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।
हामिद अली ने कहा, ‘मैंने अपने गुम हुए मोबाइल का नंबर मिलाया तो उस पर घंटी बज रही थी। उस वक्त उसकी लोकेशन को ट्रेस करके पता लगाया जा सकता था। मैंने रेलवे स्टाफ और पुलिस से इस बारे में कहा भी लेकिन उस समय किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।’
हामिद अली ने बताया कि पैंट्री कार के नजदीक कुछ खाली पर्स भी मिले हैं। आशंका है कि चोरी में पैंट्री स्टाफ की भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर सफर के दौरान मैं और मेरी पत्नी रात में एक-दो बार जाग जाते हैं, लेकिन उस रात हमारी नींद नहीं खुली। आशंका है कि खाने में कुछ मिलाया गया था।’
मध्य रेलवे के सीपीआरओ रविंदर भाकर ने बताया, ‘हामिद अली के मोबाइल के रिकॉर्ड के अनुसार उसकी अंतिम लोकेशन गुजरात के हलोल के नजदीक पाई गई। वडोदरा जीआरपी को जांच का निर्देश दिया गया है।’ पुलिस मुंबई राजधानी के रूट पर लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
और भी हैं
बुलडोजर का इतिहास : निर्माण से लेकर तोड़फोड़ की मशीन बनने तक की यात्रा
वेश्यालय से भीख मांगकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए लाई जाती है मिट्टी, जानें इसके पीछे की कहानी
हिंदी दिवस: क्या हिंदी सिर्फ बोलचाल की भाषा बची है?