लॉस एंजेलिस: गायिका केटी पेरी ने बताया कि छोटे बालों ने उनका मेकअप को लेकर नजरिया बदल दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि इसके जरिए कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता। वेबसाइट ‘पीपुल्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, सौंदर्य प्रसाधन कंपनी के कवरगिल्ड के साथ दो मेकअप संग्रह लांच कर चुकीं पेरी तीसरे मेकअप संग्रह लांच का रुख कर रही हैं। वह केट आधारित आई शेडो, फाल्स लेशीश और बेबी ब्लू लिप ग्लॉस में नजर आईं।
उल्लेखीनय है कि 33 वर्षीय गायिका ने पिछले साल खुद में बदलाव किया, जब उन्होंने खुद छोटो-छोटे बाल कटाए। यह एक ऐसा बदलाव था, जिसने उनके मेक-अप रूटीन का नजरिया बदलने के लिए प्रेरित किया।
पेरी ने कहा, “छोटे बाल आपको सामने लाते हैं। पीछे छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैं साफ, खूबसूरत त्वचा या आंखों या होठों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया