लॉस एंजेलिस: गायिका केटी पेरी ने बताया कि छोटे बालों ने उनका मेकअप को लेकर नजरिया बदल दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि इसके जरिए कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता। वेबसाइट ‘पीपुल्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, सौंदर्य प्रसाधन कंपनी के कवरगिल्ड के साथ दो मेकअप संग्रह लांच कर चुकीं पेरी तीसरे मेकअप संग्रह लांच का रुख कर रही हैं। वह केट आधारित आई शेडो, फाल्स लेशीश और बेबी ब्लू लिप ग्लॉस में नजर आईं।
उल्लेखीनय है कि 33 वर्षीय गायिका ने पिछले साल खुद में बदलाव किया, जब उन्होंने खुद छोटो-छोटे बाल कटाए। यह एक ऐसा बदलाव था, जिसने उनके मेक-अप रूटीन का नजरिया बदलने के लिए प्रेरित किया।
पेरी ने कहा, “छोटे बाल आपको सामने लाते हैं। पीछे छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैं साफ, खूबसूरत त्वचा या आंखों या होठों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी