नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील में अपना योगदान देने के लिए दिल्ली मेट्रो सेवा रविवार को बंद रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा, “इस रविवार, 22 मार्च को मनाए जा रहे ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर डीएमआरसी ने निर्णय लिया है कि हम अपनी सेवाएं इस दिन बंद रखेंगे। इस निर्णय का मकसद लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करना है, जो कि कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ अनिवार्य है।”
वैश्विक महामारी बन चुके इस वायरस ने भारत पर भी असर डाला है, जिसके चलते गुरुवार को प्रधानमंत्री ने देश से रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घरों में रहने के लिए कहा है, उन्होंने इसे ‘जनता कर्फ्यू’ नाम दिया है।
देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज मैं देश के सभी नागरिकों से 22 मार्च, रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का अनुरोध करता हूं। यह जनता कर्फ्यू, जनता द्वारा जनता के लिए लगाया जाने वाला कर्फ्यू है।”
उन्होंने लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है और कहा है कि बाहर न निकलें, ना ही बाजारों, गलियों, सोसायटी में इकट्ठा हों।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश