मुंबई। लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 9’ के प्रतियोगी खुदा बक्श और हरदीप सिंह चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अभिनेता आयुष्मान खुराना से टकरा गए। दोनों प्रतियोगी भी पंजाब से ही हैं।
शो से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, “जब आयुष्मान को पता चला कि वे ‘इंडियन आइडल’ के प्रतियोगी हैं तो उन्होंने उन्हें बधाई दी। तीनों ने संगीत पर चर्चा की और आयुष्मान ने शो के बारे में और शीर्ष 14 में अपनी जगह बनाने की भावनाओं के बारे में पूछा।”
अभिनेता से मुलाकात कर हरदीप और खुदा बेहद खुश थे और वहीं आयुष्मान ने अपनी अगली अल्बम के बारे में बताया।
हरदीप ने कहा, “आयुष्मान जमीन से जुड़े हैं, उन्होंने दोस्तों की तरह बात की। उन्होंने हमें संगीत के बारे में कुछ सुझाव दिए और ‘इंडियन आइडल 9’ के लिए शुभकामनाएं दीं।
‘इंडियन आइडल 9’ का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी