मुंबई। लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 9’ के प्रतियोगी खुदा बक्श और हरदीप सिंह चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अभिनेता आयुष्मान खुराना से टकरा गए। दोनों प्रतियोगी भी पंजाब से ही हैं।
शो से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, “जब आयुष्मान को पता चला कि वे ‘इंडियन आइडल’ के प्रतियोगी हैं तो उन्होंने उन्हें बधाई दी। तीनों ने संगीत पर चर्चा की और आयुष्मान ने शो के बारे में और शीर्ष 14 में अपनी जगह बनाने की भावनाओं के बारे में पूछा।”
अभिनेता से मुलाकात कर हरदीप और खुदा बेहद खुश थे और वहीं आयुष्मान ने अपनी अगली अल्बम के बारे में बताया।
हरदीप ने कहा, “आयुष्मान जमीन से जुड़े हैं, उन्होंने दोस्तों की तरह बात की। उन्होंने हमें संगीत के बारे में कुछ सुझाव दिए और ‘इंडियन आइडल 9’ के लिए शुभकामनाएं दीं।
‘इंडियन आइडल 9’ का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’