नई दिल्ली। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट ने बिहार चुनाव प्रचार में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवालों का जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि मोदी इन सवालों का जवाब देने का समय व स्थान बताए ताकि राज्य की जनता उन्हें सुन सके।
ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने यहां जारी अपने बयान में कहा है कि वैसे तो बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र से सैकड़ों सवाल पूछने को आतुर है लेकिन मैं उनसे केवल पांच सवालों का जवाब चाहता हूं, जिनका बिहार के चुनाव में जवाब दिया जाना आवश्यक है।

आसिफ ने कहा कि पीएम मोदी बताए कि क्या उनकी नज़रों में बिहार का डीएनए अब बदल गया है ? नीतीश बाबू अब आपके विश्वसनीय सहयोगी कैसे बने? दूसरा सवाल यह कि कोरोना महामारी के बीच आपने प्रवासी मजदूरों को भूखा लाचार और पैदल क्यों छोड़ा था? आपकी संवेदनाएं तब मूर्छित क्यों थीं। सीएम नीतीश जी के 15 वर्ष और आपके छह वर्ष के शासन में रोज़गार की योजना बिहार में क्यों नहीं शुरू की। यह सब जानते हैं आपके उद्योगपति मित्र मुकेश अम्बानी कोरोना महामारी काल में देश के सबसे बड़े रईस हो गए। आपने उनसे बिहार में रोज़गार के लिए कोई बड़ा उद्योग स्थापित क्यों नहीं करवाया। अंतिम सवाल आप कहते है, सबका साथ सबका विकास , इसके बावजूद भारत विश्व मे भुखमरी के आंकड़ों में 94 वें पायदान पर क्यों पहुंचा? क्या इसको आप देश की प्रगति मानते हैं।
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय