नई दिल्ली : अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा ने अपने देवर निखिल संघा की लघु फिल्म के लिए मेकअप-आर्टिस्ट की जिम्मेदारी निभाई है। यह फिल्म पॉर्न उद्योग में काम करने वाली एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है।
निखिल ने आईएएनएएस को एक बयान में कहा, “दीया बेहद सहयोगी और उत्साहजनक थीं। उन्हें वास्तव में फिल्म की अवधारणा काफी अच्छी लगी और उन्होंने फिल्म के एक ऐसे विभाग का काम किया, जिसकी मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मुझे याद है जब मैं उनके पास गया और उनसे मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्रस्ताव है, जिसे मैं मना नहीं कर सकती। सेट पर भी उन्होंने कहा कि आपको मेकअप की जरूरत नहीं है..आप पहले से ही लाल हैं।”
निखिल लघु फिल्म के लेखक, निर्माता और अभिनेता हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल