लॉस एंजेलिस: गायक जस्टिर बीबर अपनी मंगेतर हैली बाल्डविन के परिवार से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे।
इस दौरान हैली भी उनके साथ थी।
बीबर और बाल्डविन अपने निजी हेलीकॉप्टर से बुधवार को न्यूयॉर्क से न्यू विंडसर पहुंचे, जहां बाल्डविन के पिता स्टीफन और परिवार रहता है।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, बीबर ने हैली को प्रपोज करने से कुछ सप्ताह पहले हैली के पिता स्टीफन से बेटी का हाथ मांगा था।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया खुलासा, बताया कैसे ‘बेबी’ में सात मिनट के रोल ने बदल दिया उनका करियर
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा