नई दिल्ली : जमात-ए-इस्लामी हिंद ने जामिया मिलिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कथित पुलिस बर्बरता की निंदा की है। संगठन ने रविवार की झड़पों की न्यायिक जांच और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। जेआईएच के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने एक बयान में कहा, “जमात-ए-इस्लामी हिंद जामिया के छात्रों पर कल (रविवार) रात दिल्ली पुलिस द्वारा की गई क्रूरता की निंदा करता है। दिल्ली पुलिस द्वारा निर्दोष छात्रों पर अप्राकृतिक हिंसा की गई, जिन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी भी की। पुलिस द्वारा हमले किए गए और सार्वजनिक तौर पर मीडिया की मौजूदगी में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने जेएमआई लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों की बेरहमी से पिटाई की।”
हुसैनी ने कहा कि एएमयू में छात्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई ऐसी ही हिंसा और बर्बरता की खबरें हैं। उन्होंने कहा, “हम पुलिस द्वारा छात्र समुदाय पर इस निंदनीय कार्रवाई की निंदा करते हैं और इस घृणित कार्य के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव