श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ के बाद सोमवार को दो और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक शव की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आशिक हुसैन भट्ट के रूप में हुई है और उसका शव सोमवार को सैदपोरा क्षेत्र से बरामद किया गया। वह 13 नवंबर 2017 से लापता था।
उन्होंने बताया, “शुरुआती जांच से पता चला है कि भट्ट की मौत रविवार को पुन्हू गांव में हुई मुठभेड़ के दौरान हुई। जांच जारी है।”
गौरतलब है कि रविवार को सेना के मोबाइल व्हिकल चेकपोस्ट (एमवीसीपी) पर गोलीबारी किए जाने के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी और तीन नागरिकों की मौत हो गई थी।
सेना ने कहा था कि मुठभेड़ में मारे गए तीनों नागरिक आतंकवादियों के लिए काम करते थे।
मुठभेड़ स्थल से लगभग 250 मीटर की दूरी पर सोमवार सुबह एक और शख्स का शव मिला, जिसकी पहचान गौहर अहमद लोन (24) के रूप में की गई है।
इसी बीच, प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन