श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छुपे होने की खबर के बाद हाजिल इलाके को घेर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जैसे ही आतंकवादियों के छुपने के इलाके के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारी ने कहा, “अब तक इंकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।”
दो दिन पहले इसी इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर से ताल्लुक रखने वाला एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव