श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छुपे होने की खबर के बाद हाजिल इलाके को घेर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जैसे ही आतंकवादियों के छुपने के इलाके के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारी ने कहा, “अब तक इंकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।”
दो दिन पहले इसी इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर से ताल्लुक रखने वाला एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
1984 सिख विरोधी दंगा मामला, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सुनाई जा सकती है सजा आज
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना