श्रीनगर : मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार तक बारिश होने, बर्फबारी पड़ने की बात कही है। वहीं, रात में बादल छाए रहने के कारण गुरुवार रात को तापमान में कुछ सुधार देखने को मिला।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।”
मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पहलागम और गुलमर्ग दोनों जगहों पर शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कारगिल सबसे ठंडा रहा, जहां शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ। लेह में शून्य से 6.4 डिग्री नीचे तापमान दर्ज हुआ।
जम्मू शहर में 11.1 डिग्री, कटरा में 10.1 डिग्री, बटोटे में 5.6 डिग्री, बनिहाल में 2.2 डिग्री और भदरवाह में 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’