श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके कारण वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार, सोमवार रात से व्यापक बारिश और बर्फबारी का एक नया दौर शुरू होने वाला है और यह 26 जनवरी तक चलेगा।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।”
राज्य में भीषण ठंड की 40 दिन की अवधि ‘चिल्लई कलां’ 30 जनवरी को समाप्त होने की संभावना है, जिसके बाद घाटी में दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि होगी।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 7.1 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 8.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
लद्दाख के लेह क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.7 डिग्री नीचे रहा।
जम्मू का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री, कटरा का 8.9 डिग्री, बनिहाल का शून्य से 0.1 डिग्री नीचे और भदरवाह का शून्य से 0.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
(आईएएनएस)
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव