✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Jammu: Security personnel stand guard after two terrorists have been neutralised in an ongoing encounter that broke out between terrorists and security forces at Sunjwan area in in Jammu on Friday, Apr. 22, 2022. (Photo: Jaipal Singh/IANS)

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी घायल

श्रीनगर: श्रीनगर में मंगलवार को हुए एक आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर का एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया। हमले में पुलिसकर्मी की बेटी भी घायल हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के अंचार इलाके में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी और उनकी बेटी पर गोलीबारी की।

सूत्रों के अनुसार, “इस हमले में पुलिसकर्मी और उनकी बेटी को गोली लगी थी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हमले से बुरी तरह घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।”

एक सूत्र ने कहा, “शहीद पुलिसकर्मी की बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।”

–आईएएनएस

About Author