जम्मू| जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए।
उन्होंने कहा, “नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। भगदड़ आज तड़के करीब 2.45 बजे हुई।”
सरकार और धर्मस्थल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
अधिकारियों ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से राहत और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।’
मोदी ने ट्वीट करके कहा, “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से हुई जानमाल की क्षति से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। आशा है घायल लोग जल्दी ठीक हो जाए। मैंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया है।”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सभी मृतक परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की राशि की घोषणा की।
पीएमओ ने कहा कि भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को यह राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव