श्रीनगर। जम्मू में मंगलवार को 3.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। वहीं, कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में मंगलवार को शीतलहर का कहर जारी रहा।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “जम्मू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का मौसम का सबसे कम तापमान है।”
अधिकारी ने कहा, “शून्य से 13.9 डिग्री कम तापमान के साथ लेह राज्य में सबसे ठंडा रहा। वहीं, कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.4 डिग्री कम रहा।”
अधिकारी के मुताबिक, “श्रीनगर में मंगलवार को रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री कम, पहलगाम में शून्य से 6.2 डिग्री कम और गुलमर्ग में शून्य से 12.0 डिग्री कम दर्ज किया गया।”
अधिकारी ने कहा, “राज्य में बुधवार तक रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।”
अधिकारी के मुताबिक, कटरा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में शून्य से 2.4 डिग्री कम, बटोटे में 0.5 डिग्री सेल्सियस और भदरवाह में शून्य से एक डिग्री कम रहा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन