मंगलुरु:
‘जय श्री राम‘ कहने के लिए दबाव डाल रहे थे बजरंग दल के नेता
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बजरंग दल के 25 वर्षीय नेता और 3 नाबालिकों के खिलाफ एक युवक को धमकी देने और हमला करने की वजह से मुक़्क़दमा दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को ‘जय श्री राम’ कहने के लिए दबाव डाल रहे थे।
Read More: गो-रक्षा के नाम पर 97 फीसदी हमले मोदी राज में
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
यह घटना कुछ दिनों पहले समाजिक रूप से संवेदनशील बंतवाल तालुक में घटी थी, लेकिन इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लड़के ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। केस विट्टल पुलिस स्टेशन में बजरंग दल के नेता दिनेश और तीन नाबालिकों के खिलाफ दर्ज हुआ।
लड़के को स्कूल के मैदान में हमला और उसे जान से मारने की धमकी दी, उसकी जेब से पैसे भी ले गए
पुलिस ने कहा कि चारों ने मौखिक तौर पर कुदथमुगरेरु गांव के एक लड़के को स्कूल के मैदान में हमला और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने ये भी बताया कि लड़के पर ‘जय श्री राम’ कहने का दबाव डाला गया और उसकी जेब से पैसे भी ले गए।
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक