अमृतसर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अमृतसर के जलियांवाला बाग में स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की 10 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस पहल को एनजीओ इंटरनेशनल सरब कामबोज सभा ने अंजाम दिया, जो चार दशकों से मूर्ति की स्थापना की मांग कर रहे थे।
जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने की प्रतिज्ञा दर्शाती उधम सिंह की संगमरमर की प्रतिमा को सोमवार को मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थापित किया गया।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस प्रतिमा का निर्माण राजस्थान में 10 लाख रुपये में हुआ है।
उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्यकांड का बदला लेने के लिए 13 मार्च, 1940 को माइकल ओ ड्वायर की हत्या की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय