लॉस एंजेलिस| गायक जस्टिन बीबर ने नस्लवाद के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लिया है और कहा है कि वह सभी को समान अधिकार दिलाने के लिए आवाज उठाएंगे।
बीबर (23) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’ मूवमेंट के प्रति समर्थन जताया।
उन्होंने कहा कि हालांकि, वह नहीं जानते कि अश्वेत लोगों की तरह संघर्षो का सामना करने पर कैसा महसूस होता है, लेकिन वह इसके खिलाफ खड़े होंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी को समानता का अधिकार मिले।
गीत ‘सॉरी’ के गायक ने ब्लैक लाइव्ज मैटर का लोगो साझा करते हुए लिखा, “मैं एक श्वेत कनाडाई हूं और मैं कभी नहीं जान पाऊंगा कि अफ्रीकी मूल का अमेरिकी होने पर कैसा महसूस होता है लेकिन मैं इतना जानता हूं कि मैं नस्लवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहता हूं क्योंकि यह एक हकीकत है और मैने अपने जीवनकाल में कभी इसे इतने चरम पर नहीं देखा ..हम सभी ईश्वर की संतान हैं और हम सब समान हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया