नई दिल्ली : जहांगीरपुरी क्षेत्र में कल हुए दंगे के बाद मामले की जांच के दौरान एफआईआर नं. पीएस जहांगीरपुरी के 440/22, एक साजिशकर्ता अंसार, पुत्र अलाउद्दीन, 35 वर्ष, निवासी बी ब्लॉक, जहांगीरपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी नॉर्थ वेस्टउषा रंगनानी ने कहा कि वह पहले हमले के दो मामलों में शामिल पाया गया था और उसे निवारक धाराओं के तहत बार-बार गिरफ्तार भी किया गया था और जुआ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत 5 बार मामला दर्ज किया गया था।
आगे की जांच जारी है
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
‘मोदी की गांरटी का मतलब हर गांरटी पूरा होने की गांरटी’, दिल्ली भाजपा ने शेयर किया पोस्टर
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप