नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के दौरान सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र चांदबाग में अब भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने की कोशिशों में जुटी है। चांदबाग में रविवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दफ्तर खोला है। अब यहां हर हफ्ते दरबार लगाकर सांसद सहित पार्टी नेता जनसुनवाई करेंगे। यह कार्यालय चांदबाग के भजनपुरा पेट्रोल पंप के सामने खुला है। बीजेपी के मीडिया रिलेशंस हेड नीलकांत बख्शी ने आईएएनएस को बताया कि यह नया उत्तर-पूर्व दिल्ली सांसद कार्यालय क्षेत्र में भाईचारे को बढ़ावा देने वाला होगा। दंगे से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र के बीच कार्यालय खोल, सद्भावना बनाए रखने का यह प्रयास है।
सांसद मनोज तिवारी यहां हर हफ्ते नियमित जनसुनवाई करेंगे।
इस कार्यालय में क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं। जिस पर सांसद मनोज तिवारी और पार्टी के स्तर से उन समस्याओं के खात्मे के लिए काम होगा।
दंगा प्रभावित रहे इलाके में कार्यालय खोलकर बीजेपी सांसद अपने कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कार्यालय सांप्रदायिक सद्भावना के मद्देनजर खोला गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र