✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

President of Sri Lanka Maithripala Sirisena. (File Photo: IANS)

जातीय हिंसा के बाद श्रीलंका के कैंडी में फिर कर्फ्यू

कोलंबो : श्रीलंका की पुलिस ने मंगलवार को कैंडी शहर के कई हिस्सों में फिर कर्फ्यू लगा दिया। यह कदम दो समूहों के बीच झड़प के बाद भड़की जातीय हिंसा के मद्देनजर उठाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि कर्फ्यू शाम छह बजे तक लगा रहेगा।

कर्फ्यू सोमवार शाम को लगाया गया था और मंगलवार सुबह हटा लिया गया। लेकिन, फिर से हिंसा भड़कने के खतरे के चलते दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि स्कूल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

श्रीलंकाई सरकार ने एक बयान में हिंसा की कड़ी निंदा की है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

झड़प सबसे पहले शहर के डिगना इलाके में रविवार रात को एक 41 वर्षीय घायल शख्स की अस्पताल में मौत के बाद शुरू हुई। उस पर लोगों के एक समूह ने 22 फरवरी को दो वाहनों से संबंधित घटना को लेकर हमला किया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या के मामले में अब तक 24 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 24 में से 10 हत्या में सीधे शामिल हैं।

इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन सोमवार को रात भर जारी रहा।

–आईएएनएस

About Author