नई दिल्ली, 20 सितंबर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एनएसयूआई दोनों ही छात्र संगठन, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर चुके हैं। विद्यार्थी परिषद ने ऋषभ चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए के लिए मैदान में उतारा है। ऋषभ चौधरी मूलत हरियाणा स्थित गन्नौर, सोनीपत के निवासी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल कॉलेज से इतिहास तथा राजनीति विज्ञान विषय से ग्रेजुएशन की है। वह वॉलीबॉल तथा कबड्डी जैसे खेल खेलते रहे हैं। खेल संबंधी व्यवस्थाओं को विश्वविद्यालय में दुरुस्त करने में भी प्रयासरत रहे हैं। फिलहाल वह दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग में अध्ययनरत हैं।
एबीवीपी द्वारा उपाध्यक्ष पद पर उतारे गए भानु प्रताप सिंह भी मूलत हरियाणा से हैं। वह फरीदाबाद के निवासी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज से मनोविज्ञान (ऑनर्स) में स्नातक किया है। कुछ वर्ष पहले पहले वह श्री अरबिंदो कॉलेज में छात्रसंघ सचिव पद पर निर्वाचित हो चुके हैं। वर्तमान में वह डीयू के विधि परिसर केंद्र के प्रथम वर्ष के छात्र हैं। एबीवीपी की सचिव पद की उम्मीदवार मित्रविंदा करनवाल मूलत उत्तर प्रदेश के चांदपुर, बिजनौर की निवासी हैं। विद्यार्थी परिषद के मुताबिक अकादमिक क्षेत्र में मित्रविंदा मेधावी रही हैं। उन्होंने इंटर की परीक्षा 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण थी। मित्रविंदा ने ऋतुमति अभियान के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय की महिलाओं को विभिन्न विषयों में जागरूक करने का कार्य किया है व लक्ष्मीबाई कॉलेज में छात्रसंघ सचिव के रूप में पिछले वर्ष निर्वाचित हुई थी। वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में इतिहास (ऑनर्स) के तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संयुक्त सचिव पद पर उम्मीदवार बनाए गए अमन कपासिया, दिल्ली के निवासी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज से हिन्दी (ऑनर्स) से ग्रेजुएशन की है। खेल में अमन की रुचि रही है और वह तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। वह अभी दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग में अध्ययनरत हैं। अमन ने वैश्विक महामारी कोरोना काल जैसे जटिल वक्त में दिल्ली विश्वविद्यालय के 11 कॉलेजों में जो छात्र फंसे हुए थे उन्हे जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाते हुए प्रभावशाली कार्य किया था।
वहीं एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को अपना उम्मीदवार बनाया है। उपाध्यक्ष पद पर यश नांदल एनएसयूआई के उम्मीदवार हैं। एनएसयूआई ने सचिव पद पर नम्रता जेफ मीणा को मैदान में उतारा है। संयुक्त सचिव के लिए लोकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। डूसू चुनाव 27 सितंबर को होना है। मतदान सुबह 8 बचकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों और पांच विभागों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव होगा। इन सभी कॉलेज और विभागों के छात्र-छात्राएं डूसू चुनाव के मतदाता हैं। पिछली बार हुए छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत तीन और एनएसयूआई ने एक पद पर जीत हासिल की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार