तीन बार पाकिस्तान के प्रधान मंत्री रह चुके नवाज़ शरीफ आज है सलाखों के पीछे. नवाज़ को पनामा पेपर घोटाले में दोषी करार करते हुए उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई. उन्हें रावलपिंडी की अडियाला जेल में रखा गया है.
गुरुवर को पाकिस्तान सरकार की ओर से ये बयान आया कि नवाज़ को वो सारी सुविधाएं प्राप्त हो रही है जिनके वो कानूनन हक़दार है.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार की ओर से ये ब्यान इसलिए आया है क्योंकि नवाज़ के भाई शहबाज़ शरीफ का कहना था की जेल प्रशासन की तरफ से नवाज़ को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.
वहीं दूसरी तरफ डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस मलिक मुबशीर का कहना है की नवाज़ को सारी सुविधाएं दी जा रही है और अदियाला जेल के सबसे अच्छे हिस्से में उन्हें रखा गया है.
साथ ही शरीफ को मिल रहे सरे सामान की भी उन्होंने पुष्टि की …
१) एक लोहे का बिस्तर .
२) टेबल और कुरसी.
३) अख़बार.
४) कम्बल .
५) एक सीलिंग फैन .
६) निजी कपडे.
७) प्रसाधन का सामान
८) एक २१ इंच का टीवी.
९) अपने कमरे से जुड़ा हुआ एक लॉन.
१०) स्वस्थ सम्बन्धी जांच ,हर रोज़.
११) निजी बावर्ची जो उनके खाने पीने का ख्याल रखे
खाने में नवाज़ को खीमा, खजूर, फल,और सलाद दिए जाएंगे. इसके आलावा उन्हें हफ्ते में एक बार अपने परिवार से मिलने भी दिया जाएगा और गुरुवर के दिन वो अपने वकील से भी मिल सकेंगे.
नवाज़ शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टेन मुहम्मद सफ़दर को कुल मिलाकर तीन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है.
शरीफ और उनकी बेटी मरियम को एंटी करप्शन के अफसरों ने 13 जुलाई को पाकिस्तान के लाहौर से गिरफ्तार किया था.
वही से उन्हें अलग-अलग चार्टर्ड प्लेन में इस्लामाबाद भेजा गया.
इस्लामाबाद से उन्हें अड़िआला जेल तक पुलिस की हिफाज़त के साथ पहुंचाया गया.
और भी हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों के नाम लिखा खत, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
‘भारत ने आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में बनाई’ पहचान : राष्ट्रपति मुर्मू