मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुलासा किया है कि होली के त्योहार पर वे रंगों से खेलना क्यों पसंद नहीं करते हैं।
एक बयान के अनुसार, स्टार प्लस के कार्यक्रम ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में होली के विशेष कार्यक्रम की शूटिंग करने के दौरान करण ने उन घटनाओं के बारे में बताया, जिनके कारण उन्हें आज भी होली खेलने से डर लगता है।
करण ने कहा, “जब मैं छह या सात साल का था तो होली पर मेरी कॉलोनी के बच्चे मेरे ऊपर सिल्वर रंग डालने के लिए मेरे पीछे भाग रहे थे। खुद को बचाने की कोशिश करते हुए मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई। इसके बाद उन बच्चों से मेरी लड़ाई हो गई।”
एक अन्य घटना में अमिताभ बच्चन के घर की घटना बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे अच्छी तरह याद है कि 10 साल की उम्र में अमित जी के घर पर होली खेलने जाता था। एक बार जब मैंने उन्हें बताया कि मैं होली से इतना क्यों डरता हूं।”
उन्होंने बताया, “अभिषेक तभी कमरे से बाहर आए, मुझे उठाया और रंग भरे पानी के पूल में फेंक दिया। होली के लिए मेरा प्यार तभी खत्म हो गया और उसके बाद आज तक मैंने होली नहीं खेली।”
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ : संन्यास लेने के दौरान ममता कुलकर्णी की आंखें हुईं नम
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया खुलासा, बताया कैसे ‘बेबी’ में सात मिनट के रोल ने बदल दिया उनका करियर
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन