जायरा ने ट्वीट कर सफाई दी
पूर्व अभिनेत्री और विदेशी पत्रकार तारिक फतेह की सोशल मीडिया पर नोक-झोक जारी है। टिड्डी हमले पर जायरा ने ट्वीट कर सफाई दी है,कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया है। कोई भी राये अच्छी हो या बुरी मेरी इरादों की वास्तविकता को परिभाषित करती है।
टिड्डी हमले पर हुई थी ट्रोल
दरअसल जायरा ने टिड्डियों के हमले के लिए इंसान को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद तारिक-जायरा में बहस छीड़ गई थी । तारिक ने लिखा था कि जायरा अल्लाह के प्रकोप का शिकार होने पर अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ा रही है। इस तरह से उन्होंने टिड्डीयों के झुंड की व्याख्या की है।
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया