जायरा ने ट्वीट कर सफाई दी
पूर्व अभिनेत्री और विदेशी पत्रकार तारिक फतेह की सोशल मीडिया पर नोक-झोक जारी है। टिड्डी हमले पर जायरा ने ट्वीट कर सफाई दी है,कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया है। कोई भी राये अच्छी हो या बुरी मेरी इरादों की वास्तविकता को परिभाषित करती है।
टिड्डी हमले पर हुई थी ट्रोल
दरअसल जायरा ने टिड्डियों के हमले के लिए इंसान को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद तारिक-जायरा में बहस छीड़ गई थी । तारिक ने लिखा था कि जायरा अल्लाह के प्रकोप का शिकार होने पर अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ा रही है। इस तरह से उन्होंने टिड्डीयों के झुंड की व्याख्या की है।
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे