भभुआ, 13 दिसंबर । बिहार में सरकारी अस्पतालों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आम आदमी भी कई सरकारी अस्पतालों में जाने से झिझकते हैं। ऐसे में सारण जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार ने अपनी पत्नी बबली आनंद को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराकर न केवल संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का संदेश दिया, बल्कि आमजनों में विश्वास बढ़ाने को भी जागरूक करने का प्रयास किया।
दरअसल, सावन कुमार ने अपनी पत्नी को मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया और फिर डॉ किरण सिंह की देखरेख में सिजेरियन से प्रसव कराया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। डीएम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
फिलहाल डीएम की पत्नी और नवजात बेटे को चिकित्सकों की निगरानी में सदर अस्पताल में रखा गया है।
डीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सर्जरी के बाद बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। कुछ दिनों तक जच्चा बच्चा को चिकित्सकों की निगरानी में ही रखा जायेगा। जब वो पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगी, तो उन्हें घर जाने की छुट्टी दी जायेगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 साल बेमिसाल, 238 करोड़ से अधिक सिलेंडर हुए रिफिल : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला