नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत एक करोड़ से अधिक कारोबारियों ने पंजीकरण करवाया है। वित्तमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। मंत्री से सवाल किया गया था कि क्या नई कर व्यवस्था से देश में कर का आधार बढ़ाने मे मदद मिली है।
उन्होंने बताया, “दो मार्च 2018 तक जीएसटी के तहत 1,03,99,305 करदाताओं ने पंजीकरण करवाया है। इसमें 64.42 लाख करदाता ऐसे हैं जो पूर्व कर प्रणाली से आए हैं जबकि 39.56 लाख नये करदाता जीएसटी में शामिल हुए हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव
मोहन यादव कैबिनेट की शुक्रवार को महेश्वर में बैठक
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी में रतन टाटा को दी जाएगी श्रद्धांजलि