नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रत्येक व्यक्ति से अपनी जीवन में योग को शामिल करने और फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “अगर हम फिट रहेंगे, तो भारत फिट रहेगा।”
मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 44वें संस्करण में कहा कि योग का अभ्यास करने से साहस, क्षमा की भावना और मानसिक शांति का निर्माण होता है।
फिट इंडिया अभियान की बात करते हुए उन्होंने अभियान के समर्थन में आगे आए बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का वीडियो साझा करने का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “जब मैं फिट इंडिया कहता हूं तो मेरा मानना है कि हमें ज्यादा से ज्यादा खेल खेलना चाहिए, हम देश और आगे आकर खेलने के लिए प्रेरित करेंगे।”
मोदी ने कहा, “मेरे लिए, यह दिल को छू लेनेवाला है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुझे अपने चैलेंज में शामिल किया और मैंने वह चुनौती स्वीकार कर ली है। मुझे लगता है कि यह फायदेमंद है और इस तरह की चुनौतियां हमारे साथ अन्य लोगों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करेगी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव