एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। जीवी मोबाइल्स ने एक नया 4जी स्मार्टफोन ‘रेवोल्यूशन टीएनटी3 यहां पेश किया जिसमें ‘टच एंड टाइप दोनों सुविधाएं है।
कंपनी का कहना है कि चार ईंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 2300 एमएएच की बैटरी है और यह 22 क्षेत्रीय भाषाओं को समर्थन करता है। फोन की कीमत 3,999 रुपये है।
इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसके अलावा फोन में 1.3GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलेगी जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
जीवी मोबाइल्स के सीईओ पंकज आनंद के अनुसार यह अपनी तरह का पहला 4जी स्मार्टफोन है जिसमें टच स्क्रीन और कीपैड दोनों हैं। कंपनी ने अगले वित्त वर्ष में 20-30 लाख फोन बेचने का लक्ष्य रखा है। कंपनी फिलहाल देश में दो कारखानों में फोन बनाती है।
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर